“ ब्रह्माकुमारी का यह प्रयास किसानो की आर्थिक स्थिती सुधारेगा ”
… भ्राता सुनील केदारजी, पशुसंवर्धन मंत्री
रविवार को विश्व शांति सरोवर,जामठा में आत्मनिर्भर किसान और आध्यात्मिक संग्रहालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितीन गडकरी जी ने, ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रुप में ब्रह्माकुमार राजू भाई, उपाध्यक्ष, कृषी एवं ग्रामविकास प्रभाग और ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी सरला दीदी मेहसाना, अध्यक्षा, कृषी एवं ग्रामविकास प्रभाग गुजरात से पधारे थे । मुख्य अतिथि के रुप में भ्राता कृपालजी तुमाने, लोकसभा सदस्य (डच्) एवं भ्राता सुनील केदारजी, पशुसंवर्धन और दुग्ध व्यवसाय विकास मंत्री उपस्थित थे । साथ ही विशेष अतिथि के रुप में श्री मोहन जी मते, विधानसभा सदस्य, श्रीमती आर. विमलाजी, कलेक्टर, जिल्हा नागपुर, श्रीमती रश्मीजी बर्वे, अध्यक्ष, जिल्हा परिषद, नागपुर, श्री संदीप इटकेलवार जी, ट्रस्टी, नागपुर सुधार प्रन्यास, भ्राता रविन्द्र भोसले जी, संयुक्त निदेशक, कृषि नागपुर विभाग, बहन परिणीता फुके, भ्राता वाय. जी. प्रसाद, डायरेक्टर (ICAR ), सेन्ट्रल इंस्टीटयुट फॉर कॉटन रिसर्च, नागपुर मंच पर उपस्थित थे। . .
“यौगिक खेती महाराष्ट्र की देन है, किसान को अन्नदाता कहते है”
… ब्रह्माकुमार राजयोगी राजुभाई, माउंट आबू
ब्रह्माकुमारीज व्दारा आयोजीत ‘शाश्वत यौगिक खेती एवं सम्पूर्ण ग्राम विकास का आधार आध्यात्मिकता’ कार्यक्रम विश्वशांती सरोवर, जामठा में सम्पन्न हुआ। इसमे महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री भ्राता श्री सुनिल बाबू केदार जी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। सबसे पहले झंडा वंदन ब्रह्माकुमार राजयोगी राजू भाई जी और ब्रह्माकुमारी राजयोगीनी सरला दीदीजी के हस्ते संपन्न हुआ। दिप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरवात की गई। हार्मनी हाॅल में सावनेर की कुमारीयो ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। ब्रह्माकुमारी रजनी दीदीजी निर्देशिका विश्व शांति सरोवर ने सभी का शब्दसुमनों से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में भारत वर्ष से ग्रामविकास प्रभाग के 260 सदस्य सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया की इन सदस्यो ने नागपूर में आकर पिछले तीन दिनो में पुरे साल मे की जाने वाली जाने वाली कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाई। ब्र. कु. सुनंदा दीदी नॅशनल काॅर्डिनेटर, मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमार राजेश दवे जी आमदार कामठी टेकचंद सावरकर जी ने भाग लिया। भाग्यश्री बानाईत, डायरेक्टर रेशिम संचनालय, महाराष्ट्र, भ्राता मुनिश शर्मा जी, डायरेक्टर साॅईल कन्जरर्वेशन ऑफ इंडिया और रामभाई खर्चे, यौगिक खेती करनेवाले पहले किसान। जिल्हा परिषद अध्यक्ष सौ. रश्मी बर्वे भी उपस्थित थे। Continue. . . .
नागपुर, 22 सितम्बर 2019 – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से जामठा स्थित विश्व शांति सरोवर, रिट्रीट सेंटर के प्रथम वर्धापन दिवस पर 22 सितम्बर, रविवार को सुबह नौ बजे ब्रह्माकुमारीज् की वरिष्ठ दादीजी, माऊंट आबू निवासी आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ईशु दादी जी के आगमन पर उनका करतल ध्वनी एवं आतिशबाजी से स्वागत किया गया। इसी के साथ ब्रहमाकुमार प्रेमप्रकाश भाई का सत्तर वां जन्मदिन मनाया गया। इसी के साथ ब्रहमाकुमार आत्मप्रकाश भाई, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी का भी स्वागत किया गया। सभी का तिलक, हार तथा पगडी पहेनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर नंदा जिचकार, डीसीपी भ्राता गजानन राजमाने, भ्राता सुशील अग्रवाल, ब्रहमाकुमार भ्राता देवकुमार भाई, ब्रह्माकुमारी सीता दीदी-अमरावती, रूक्मिणी दीदी-अकोला, कुसुम दीदी-चंद्रपुर, लता दीदी-परतवाडा, कविता दीदी, भ्राता शरद निंबालकर-पुर्व कुलगुरु, प्रकाश भाई तळोले, संजय भाई-माऊंट आबू, इंदिरा दीदी, शक्तिराज भाई-माऊंट आब, प्रेमलता दीदी, आदि उपस्थित थे । Continue. . .
विश्व शांति सरोवर, जामठा में हुई इस कार्यशाला में शिक्षणाधिकारी माध्यमिक जिला परिषद एस एन पटवे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थें। इस कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, संचालक उपस्थित हुए। राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन मुंबई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. सचिन परब ने कार्यक्रम को संबोधित किया। यह कार्यशाला विशेष तंबाखू मुक्ति पर हुई। इस कार्यशाला का शुभारंभ अतिथि एन एस पतवे, नागपुर संचालिका बी. के. रजनी दीदी, सहसंचलिका बी. के. मनीषा दीदी, डॉ. बी. के. सचिन परब,
तथा बी. के. प्रेमप्रकाश भाई द्वारा हुआ। ” विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन ३०/०७/२०१९ मंगलवार को किया गया। विश्व शांति सरोवर, जामठा में हुई इस कार्यशाला में शिक्षणाधिकारी माध्यमिक जिला परिषद एस एन पटवे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थें। इस कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, संचालक उपस्थित हुए। राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन मुंबई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. सचिन परब ने कार्यक्रम को संबोधित किया। यह कार्यशाला विशेष तंबाखू मुक्ति पर हुई। इस कार्यशाला का शुभारंभ अतिथि एन एस पतवे, नागपुर संचालिका बी. के. रजनी दीदी, सहसंचलिका बी. के. मनीषा दीदी, डॉ. बी. के. सचिन परब, तथा बी. के. प्रेमप्रकाश भाई द्वारा हुआ।
विश्व शांति सरोवर, जामठा में हुई इस कार्यशाला में द्वारा हुआ।
खुशी जीवन की अनमोल उपलब्धी है, जिसे मानव साधन और पदार्थो में ढुंढ रहा है। बिग बाजार जैसे स्थान पर जहाॅं चप्पल से… चाॅकलेट तक, कपडो से… कंटेनर, गोलगप्पे से गलिचे तक… हर चीज को हम धन से खरीद कर खुशी प्राप्त करना चाहते। एक-एक स्टाॅल और शोकेस को पार करते हम सोचते हुये आगे बढते… मुझे यह चाहिये… यह चाहिये। और चाहिये, चाहिये की डिमांड बढती जाती है। इन सारी वस्तुओं को खरीदकर हमें सुविधा तो मिल जाती है लेकीन खुशी ? अल्पकाल के लिए वह भी मिल जाती है लेकीन थोडे दिनों में हम फिर से नई वस्तु को आवश्यक्ता समझ खुशी को तलाश करते है। कभी कभी तुलनात्मक दृष्टिकोन भी खुशी को गायब कर देता है। दुसरों से तुलना करके हम स्वयं की उपलब्धियों की खुशी भी गंवा देते हैं। वास्तव में खुशी एक एैसी शक्ति है जो व्यक्ति को सकारात्मकता और आत्मविश्वास से भर देती है। यह खुशी मानव जीवन का मुलभूत गुण है, विधाता का दिया हुआ वर्सा है जिसे हम दोनों मुट्ठीयों में कसकर बंद किये हुयें संसार के रंगमंच पर आते है। धीरे धीरे यह बंद मुट्ठीयाॅं खुलती जाती और खुशी बिखेरते आखिर छु मंतर हो जाती।
खुशी का आधार जीवन के अच्छे स्मृतियों का चिंतन है। कहा जाता है ‘जैसा चिन्तन, वैसा जीवन’। यदी कोई चक्की में चीनी पीसे तो चीनी बाहर निकलेगी। इसी प्रकार मानस पटल पर हम जिस प्रकार के विचारों को पीस रहे है, उसी प्रकार का अहसास अस्तित्व में फैल जाता है। खुशी एक शक्ति है जो व्यक्ति को सकारात्मकता और आत्मविश्वास से भर देती है।
ब्रह्माकुमारी द्वारा विद्यार्थीओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था ( राइज एंड शाईन ) कार्यक्रम का आयोजन विश्व शांति सरोवर ( रिट्रीट सेंटर जामठा ) में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल तथा कॉलेज से ३०० से अधिक विद्यार्थीओ ने सहभाग लिया। बैरिन से आये बी.के. शिवलाल भाई ने इस कार्यक्रम को संबोदित किया, मंच संचालन बी.के मंजू बहन ने किया तथा आभार प्रदर्शन बी.के. शुभांगी बहन ने किया।
विश्व शान्ति सरोवर जामठा मे ब्रह्माकुमारी शिवानी ने ईमोषनल फिटनेस का महत्व बताया
इगो जितना हाय उतना इमोषनल हेल्थ डाऊन होता है। एक्पेक्टेषन के साथ भी इमोषनल हेल्थ को जोडा जा सकता है। हमारी मन की स्थिती खुद पर निर्भर है । एक्पेक्टेषन रखना मतलब जैसा हमने सोचा वही सही है। ऐसा क्यो होता है लोग हमारे अनुसार क्यो नही हो पाते है। दुसरो को हमारे दुःख का कारण मानते है इसलिए। किसी कार्यक्रम मेें फोन बंद रखना था पर नही किया, पर नही हुआ तो हम डिस्टर्ब हुए। तो मेरे मन के डिस्टर्ब का कारण कोई और नही, मै खुद हुआ। बहुत लोग बदलना चाहते है पर बदलने की ताकत नही है। आपने दुसरो को रिस्पाॅन्सिबल किया। तो उनके लिए प्यार के बदले हर्ट की एनर्जी जा रही है। दुसरों को हमारे दुःख का कारण बताया या बोला तो रिष्ते खराब होंगे। डिस्टर्बन्स हुआ तो ठिक कौन करेगा? एक फोन आया मन नाॅरमल होनेही वाला था तब ही थोडी देर बाद फिर दुसरा आया फिर मन नाॅरमल होने वाला था की और फोन आया तो यह दिन भर चलते रहता है तो डिस्टर्ब होने की आदत पड जाती हैै। बडे थके हुए मन से बडे बडे काम कर रहे है आज हम। आज डिप्रेषन इतना काॅमन हुआ है क्योकी इमोषनल हेल्थ डिस्टर्ब हुआ है। Continue
विश्व शांति सरोवर जामठा नागपुर मैं “बेसिक लाइफ सपोर्ट एंड इमरजेंसी नर्सिंग” के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य ट्रेनर के रूप में चिप सिस्टर श्रीमती रोडे मैडम सुपर स्पेशलिटी से आए थे. तथा मुख्य अतिथि के रुप में भ्राता श्री गौरखेडेजी सेक्रेट्री त्रिपाठी नर्सिंग स्कूल से उपस्थित थे। रोडे मैडम ने एक मानव माध्यम से भी एक पेशेंट को इमरजेंसी ट्रीटमेंट कैसे दे यह प्रात्यक्षिक बताया. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी नर्सिंग कोई भी दे सकता है, किसी भी ट्रेनिंग की या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं ऑक्यूपेशन की भी जरूरत नहीं रहती जागरूक नागरिकता के साथ साथ उस समय क्या करना है जरूरी है अभी घर में या रास्ते से जाते समय कोई भी व्यक्ति गिरते हुए दिखता है तब हम जीवन बचाने के लिए नर्सिंग दे सकते हैं.
तुरंत किया गया प्रयास बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु बनेगा
. इसके लिए उन्होंने प्रात्यक्षिक करके दिखाया उन्होंने कहा कि 24 परसेंट लोगों को अटैक आता है उस समय यह प्रक्रिया पता रहती है तो किसी की भी जान बचाई जा सकती है l ब्रह्मा कुमारी वर्षा दीदी ने स्पेशल सेशन लेते हुए नरसिंह फील्ड से आए हुए सभी को राजयोग का महत्व जीवन में कैसे अपनाएं और इसका लाभ पेशेंट को कैसे पहुंचा सकते हैं यह संक्षिप्त मैं बताया। उन्होंने मेडिटेशन के माध्यम से सुख शांति का अनुभव कराया। इस कार्यक्रम में नागपुर संचालिका ब्रम्हाकुमारी रजनी दीदी तथा मनीषा दीदी उपस्थित थे। रजनी दीदी जी सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट बांटकर उनका सम्मान किया तथा मंच संचालन डॉ. निर्मल चन्नेजी ने किया।